टिहरी : सीडीओ मनीष कुमार ने ली राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक, दिए निर्देश
टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार द्वारा आज राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक ली गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को आपसी संबंध स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों को समय से निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान नाबार्ड के सहयोग से संभाव्यता युक्त ऋण योजना वर्ष 2023-24 पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय दंगल कमेटी की समीक्षा बैठक ली गई।
The post टिहरी : सीडीओ मनीष कुमार ने ली राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक, दिए निर्देश first appeared on liveskgnews.