लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NCC के मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में NCC के मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया प्रतिभाग l जिसमें मुख्य प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी 31-UK NCC बटालियन हरिद्वार के सूबेदार महिपाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एनसीसी एक कैडेट कोर है जिसके द्वारा स्कूल कॉलेज के विध्यार्थियों को सेन्य प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर देश की सेवा कर सके।
एनसीसी की स्थापना भारत के अंदर आजादी के बाद में सन 1948 को की गयी थी। जिसका मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली के अंदर स्थित है। एनसीसी एक सेन्य प्रशिक्षण होता है जो युवाओं को देश की सेना में भर्ती होने के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण देता है तथा एनसीसी करने वाले विध्यार्थी को सेना के अंदर शामिल होते समय कुछ छुट भी दी जाती है। हवलदार रवि कुमार के द्वारा एनसीसी के छात्र छात्राओं को NCC के संदर्भ में कैडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । उसके बाद ग्राउंड प्रैक्टिस वह राइफल 2 पॉइंट 2 के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई l
महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी ANO डॉ पंकज कुमार द्वारा उपस्थित सभी एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि NCC की स्थापना सबसे पहले जर्मनी के अंदर युद्ध के समय में युवाओं को फौज में भर्ती करने के लिए की गयी थी। जिसके बाद दुनियाँ के अधिकतम देशो ने भी इस प्रशिक्षण को देना शुरू कर दिया जिससे युवाओं के अंदर अनुशासन, देश भक्ति तथा जोश का संचार किया जा सके। अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा छात्र छात्राओं को NCC के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l
The post लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NCC के मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग first appeared on liveskgnews.