उत्तरकाशी : चिन्यालीसोड़ झील से SDRF ने किया शव बरामद
देहरादून : जनपद उत्तरकाशी की चिन्यालीसोड़ झील से SDRF ने किया शव बरामद । आज 15 नवंबर 2022 को थाना धरासू द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया की झील मे एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर आरक्षी मनोज चौहान के हमारह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकारणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम ने घटनास्थल पहुँचकर देखा की झील मे एक शव दिखाई दे रहा है । टीम द्वारा उक्त शव को झील से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान, जितेन्द्र प्रसाद पुत्र गोवारी प्रसाद निवासी जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी देवीसौड ,थाना धरासू, उत्तरकाशी के रूप में हुई है।एसडीआरएफ टीम में आरक्षी मनोज चौहान, आरक्षी प्रदीप सिंह, आरक्षी नवीन बिष्ट, आरक्षी रमेश उनियाल एवं चालक दीपक रावत शामिल रहे ।
The post उत्तरकाशी : चिन्यालीसोड़ झील से SDRF ने किया शव बरामद first appeared on liveskgnews.