उत्तरकाशी : खाई में गिरी अल्टो कार, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटना, SDRF का मौके पर, रेस्क्यू जारी । आज 19 नवम्बर 2022 को थाना धरासू द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है। SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में 06 लोग सवार बताए जा रहे है। SDRF टीम पोस्ट उजैली भी रेस्क्यू हेतु तैयारी की हालत में रखा गया है।
The post उत्तरकाशी : खाई में गिरी अल्टो कार, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी first appeared on liveskgnews.