काण्डा ग्राम पंचायत की आम बैठक में फूटा लोगों का गुस्सा
कोटद्वार । प्रखण्ड रिखणीखाल की ग्राम पंचायत काण्डा में आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें बैठक का एजेंडा नहीं बताएं जाने व विविध छूटे वार्डों में कार्य न होने पर लोगों ने रोष जताया। ग्राम पंचायत प्रधान अनीता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी रही।
जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने अपने द्वारा कराये गये सभी कार्यों का विवरण बताया तथा राशनकार्ड, विधवा विकलांग व किसान पेंशन योजना का लाभ जरूरतमंदों को दिये जाने पर नियमसंगत कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों से अपील की तथा हर घर जल, खेड़ा बैडबाड़ी में क्षेत्र पंचायत निधि से विकास कार्य , सिंचाई गूल जिला योजना से बनने, ट्यूबवेल अपलिफ्टिंग योजना की कार्रवाई प्रगति, वनक्षेत्र से लगे रास्तों की सफाई, रथुवाढाब में पट्टी पटवारी का दो दिन बैठने सम्बन्धी एसडीएम से वार्ता कर शीघ्र समस्या निराकरण के साथ ही चार हजार के लगभग जनसंख्या वाले दस किमी तक फैले समूचे ग्राम पंचायत में पहली बार शासन से छः माह पूर्व स्वयं के पत्रावलोकन द्वारा स्वीकृत करवाये गये।
पंचायत भवन हेतु महावीर सिंह रावत पूर्व सैनिक द्वारा दान भूमि की रजिस्ट्री करवाने आदि बिन्दुओं को सार्वजनिक किया गया। एवं पंचायत भवन के लिए भूमिदान कर्ता महावीर सिंह रावत का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन कर रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयवीर सिंह सैनी ने राशनकार्ड हेतु ज़रूरी कागजातों व पशुबाड़े, मुर्गी पालन की आवश्यकता को बताया गया। जबकि ग्राम पंचायत में हुये किसी कार्य व प्रस्तावों पर कोई भी चर्चा नहीं हुई। बैठक में उपप्रधान रामसिंह रावत, पूरण सिंह, शीशपाल सिंह नेगी, पूर्व प्रधान दीपा देवी, प्रेम सिंह, गबर सिंह, कलावती देवी, महावीर सिंह, अनिल कुमार समेत लगभग मात्र पचास लोग शामिल हुए।
The post काण्डा ग्राम पंचायत की आम बैठक में फूटा लोगों का गुस्सा first appeared on liveskgnews.