श्री देव सुमन विवि के रवैये पर भड़का एनएसयूआई छात्र संगठन
कोटद्वार। श्री देव सुमन विवि की ओर से छात्रों के साथ दोहरा रवैया अपनाने पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विवि के दोहरे रवैये के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। इस संबध में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के साथ वार्ता के दौरान एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एक ओर तो विवि की ओर से छात्रों के परीक्षाफल में अनियमितता बरती गई है, वहीं दूसरी ओर अब उत्तर पुस्तिका जांच शुल्क भी 300 रू. रखा गया है, यह शुल्क भी छात्र को स्वयं विवि के बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल जाकर जमा करना होगा, जो छात्रों के साथ अन्याय है और एन एस यू आइ इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रति प्रश्न पत्र के हिसाब जांच शुल्क 300 रू. बहुत अधिक है, इसका भुगतान प्रत्येक छात्र नहीं कर सकता, साथ ही सभी छात्र टिहरी जाने में भी सक्षम नह इसलिए विवि को शुल्क कम करते हुए संबधित महाविद्यालय के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था करनी चाहिए। चेतावनी दी कि इस संबध में शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर संगठन उग्र आंदोलन पर बाध्य होगा।प्राचार्य के साथ वार्ता करने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत, मुदित गोयल, अभिषेक अग्रवाल, अंकित थपलियाल आदि थे।
The post श्री देव सुमन विवि के रवैये पर भड़का एनएसयूआई छात्र संगठन first appeared on liveskgnews.