रूडकी : JCB लूट के मामले में भारतीय किसान यूनियन क्रांति (अ) के अध्यक्ष विकास सैनी, बेटे कुशाल व राम किठौर की पत्नी सहित 15 के खिलाफ मुकदमा
रुड़की । रुड़की कोतवाली पुलिस ने जेसीबी लूट के मामले में भाकियू क्रांति (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी, उनके पुत्र और रामकिठौर की पत्नी समेत 10 से 15 लोगों पर जेसीबी की लूट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। यह मुकदमा राजस्थान निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर किया गया है। पुलिस ने बताया कि रामकिठोर की पत्नी ने क़िस्त जमा नहीं की थी, तो रिकवरी एजेंट ने जेसीबी मशीन जब्त कर ली थी। इसके बाद बैंक ने ऑनलाइन नीलामी करके बेच किया था, लेकिन इन लोगों ने जबरदस्ती जेसीबी मशीन एआरटीओ कार्यालय के बाहर से उस समय उठा ली थी, जब वह रजिस्ट्रेशन के लिए एआरटीओ कार्यालय आई थी। इसी के चलते बीते दिन भाकियू क्रांति (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे थे। जहां उनकी और पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हुई थी।
The post रूडकी : JCB लूट के मामले में भारतीय किसान यूनियन क्रांति (अ) के अध्यक्ष विकास सैनी, बेटे कुशाल व राम किठौर की पत्नी सहित 15 के खिलाफ मुकदमा first appeared on liveskgnews.