जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने किया तहसील कोटद्वार का निरीक्षण
कोटद्वार । जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने कोटद्वार भ्रमण के दौरान सोमवार को तहसील कार्यालय कोटद्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय व आगन्तुकों के लिए बैठने व पेयजल की साफ-सुथरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने तहसील परिसर में पड़े पुराने व अनावश्यक सामान को निष्प्रोज्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। कहा कि कार्यालय के सामान सुव्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार विकास अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
The post जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने किया तहसील कोटद्वार का निरीक्षण first appeared on liveskgnews.