डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित, दिए निर्देश
कोटद्वार/पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार में जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने उद्योग से जुड़े सदस्यों की विभिन्न समस्याओं और अनुभवों को सुना तथा औद्यौगिक माहौल स्थापित करने के लिए कहा। उन्होंने उपजिलाधिकारी, उद्योग प्रबंधक, क्षेत्रीय उद्योग प्रबंधन तथा चारों उद्योग क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों को मिलाकर समिति गठन करने के निर्देश दिये। कहा कि समिति के चारों औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, वस्तु स्थिति इत्यादि से संबंधित सामुहिक, व्यक्तिगत सभी तरह के बिदुओं की प्रजेंटेशन रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मुद्दों का समाधान उपजिलाधिकारी के स्तर पर हो सकता है वह तत्काल बैठक आयोजित कर उन समस्याओं का निस्तारण करें।
आयोजित बैठक में क्षेत्रीय उद्योग प्रबंधक द्वारा विस्तृत जानकारी न देने पर जिलाधिकरी ने फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि नियमित रूप से उद्योग सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक करें। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग मित्रों को आश्वसन दिया कि उद्योग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा तथा इस संबंध में शासन स्तर पर जो बिन्दुओं को भी उचित पहल करते हुए औद्यौगिक माहौल बनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने उद्योग मित्रों से भी उद्योग क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने को कहा तथा बेहतर कार्य करने पर जोर दिया।
वहीं उद्योग समिति से जुड़े सदस्यों ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, पेयजल सप्लाई, औद्यौगिक क्षेत्र व उसके आसपास सड़क सुधारीकरण, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग व्यवस्था, वन्य जीवों की औद्यौगिक क्षेत्र में रोकथाम, आवागमन के दौरान वन क्षेत्र में छोटी-मोटी शुल्क से छूट सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उचित समाधान करने का आश्वसन दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को कहा कि नियमों का पालन करते हुए बेहतर रूप से औद्योगिक गतिविधियोें को स्थापित करने का कार्य करें जिससे लाभार्थियोें को बेहतर अवसर प्रदान करते हुए आजिविका को बेहतर बना सकेंगे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग आरसी उनियाल, क्षेत्रीय उद्योग प्रबंधक सैनी चौहान, तहसीलदार विकास अवस्थी, उद्योग प्रतिनिधि औद्यौगिक क्षेत्र सिगड्डी सुनील गुप्ता, सुरेश तिवाड़ी, विवेक चौहान, औद्यौगिक क्षेत्र जशोधरपुर सुभाष कुकरेती, पवन कुमार, उमेद सिंह, औद्यौगिक क्षेत्र बलभद्र रिपुदमन सिंह, जगमोहन बुडाकोटी, औद्यौगिक क्षेत्र सिताबपुर बलबीर सिंह, रोहित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे।
The post डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित, दिए निर्देश first appeared on liveskgnews.