बाल दिवस पर बच्चो को फल, केक, फ्रूटी की वितरित
कोटद्वार । बाल दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने मालगोदाम रोड स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल में बच्चो को फल, केक, फ्रूटी आदि वितरित की साथ ही विश्व मधुमेह दिवस पर फ्री डायबिटिक चेकअप कैंप स्कूल में ही लगाया गया जिसमे स्कूल के अध्यापकों के साथ साथ लगभग 116 लोगों की डॉक्टर ने जांच की और लोगों को बढ़ती शुगर से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर क्लब कि तरफ़ से क्लब के मेडिकल चैयरमैन डॉ राज विज, डॉ. आशीष अग्रवाल, क्लब सचिव रोहित बत्रा, सर्विस चैयरमैन प्रशांत रस्तोगी, भीष्म सिंह, हुक्म सिंह नेगी, डॉ. एसके खट्टर, मनीष लूथरा, आशीष अग्रवाल, अरविन्द बंसल, हितेश गोयल, स्कूल के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, नमिता बुडाकोटी, ललिता रावत, डॉ सुधा रावत आदि लोग उपस्थित रहे ।
The post बाल दिवस पर बच्चो को फल, केक, फ्रूटी की वितरित first appeared on liveskgnews.