बाल दिवस पर कांग्रेस ने किया पंडित नेहरू को याद
कोटद्वार । कांग्रेस ने बाल दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देश के लिए किए गए योगदान को याद दिया। सोमवार को शहर के एक मैरिज हाल में नगर अध्यक्ष संजय मित्तल की अध्यक्षता में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी सम्मिलित हुएं ।इस दौरान कांग्रेसजनों ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यापर्ण किया।
इसके बाद पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पंडित नेहरू का स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान रहा। आजादी के बाद भी नेहरू ने प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष और आधुनिक भारत की नींव रखी । उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संसाधनों की कमी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने देश को एक दिशा प्रदान की है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों से उभार कर देश की नींव रखी है । उन्हीं की वजह से देश मोमबत्ती से चंद्रयान तक पहुंचा है। कार्यक्रम में भारत जोड़ो यात्रा कोटद्वार जिले के प्रभारी महेश प्रताप सिंह राणा ने भी अपने विचार रखे । इसके बाद सभी कांग्रेसियों ने हाथों में तिरंगा लिए एक यात्रा निकाली जो गुरु नानक वैडिंग प्वाइंट से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली ।
The post बाल दिवस पर कांग्रेस ने किया पंडित नेहरू को याद first appeared on liveskgnews.