मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली फिल्म प्रधानी का दिया मुहूर्त शॉट, फिल्म के पोस्टर को किया लॉच
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में गढ़वाली फिल्म ‘‘प्रधानी‘‘ का मुहूर्त शॉट दिया एवं फिल्म के पोस्टर को लॉच किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक अशोक चौहान एवं अन्य कलाकारों को शुभकामनाएं दी। फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक अशोक चौहान ने कहा कि इस फिल्म का फिल्मांकन पौड़ी के किमसार क्षेत्र, टिहरी व देहरादून के अनेक स्थानों पर किया जायेगा। फिल्म में मुख्य कलाकार घनानन्द गगोडिया, सतेश्वरी भट्ट, पन्नू गुसाई, रमेश रावत, प्रशान्त, मिनी उनियाल, शिवानी भण्डारी, गौरव गैरोला, चन्द्रवीर गायत्री आदि हैं।
The post मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली फिल्म प्रधानी का दिया मुहूर्त शॉट, फिल्म के पोस्टर को किया लॉच first appeared on liveskgnews.