मोटाढाक से निंबूचौड़ तक निकाली भारत जोड़ो यात्रा
कोटद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कोटद्वार क्षेत्र में भी भारत जोड़ो यात्रा निकालने का क्रम जारी है। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मोटाढ़ाक से निंबूचौड़ तक यात्रा निकाली और भाजपा पर देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया।निंबूचौड़ में आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। एक ओर आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में भी वृद्धि हुई है। कहा कि देश के माहौल को देखते हुए अगले चुनाव में जनता कांग्रेस को ही सत्ता सौंपेगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करो, युवा व मातृ शक्ति विरोधी भाजपा सरकार मुर्दाबाद नारे लगाए। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह रावत, विमला रावत, महेश शाह, विनोद, जसवीर राणा, पूर्व राज्यमंत्री विजयनारायण सिंह, जितेंद्र भाटिया और बलबीर सिंह रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
The post मोटाढाक से निंबूचौड़ तक निकाली भारत जोड़ो यात्रा first appeared on liveskgnews.