विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की शिष्टाचार भेंट, विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर हुई चर्चा
नई दिल्ली : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की| इस शिष्टाचार भेंट के दौरान उपराष्ट्रपति एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर चर्चा वार्ता हुई| उपराष्ट्रपति ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड विधानसभा के सत्र संचालन से संबंधित विषयों पर भी विस्तार में चर्चा की| उन्होंने ऋतु खंडूडी को विधानसभा अध्यक्ष के पद पर उच्च संसदीय आदर्शों एवं परंपराओं का निर्वहन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी|
The post विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की शिष्टाचार भेंट, विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर हुई चर्चा first appeared on liveskgnews.