डुंडा गांव में आयोजित रामलीला में 11वें दिन अशोक वाटिका लीला का हुआ सुंदर मंचन
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): डुंडा गांव में आयोजित रेणुका आदर्श रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला के 11वें दिन के दृश्य में अशोक वाटिका में सीता रावण संवाद हनुमान सीता भी हनुमान के द्वारा अशोक वाटिका को तहस-नहस करने का मंचन का दृश्य हुआ जिस देश को देखकर दर्शक आनंदित हो गए रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, जिला पंचायत प्रतिनिधि यजुवेंद्र परमार, कीर्ति निधि सजवाण गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य डुंडा गांव विजयपाल भारती, व्यापार मंडल प्रतिनिधि सुरेश, क्षेत्र पंचायत कैलाश नौटियाल थे। मुख्य अतिथि के द्वारा रामलीला आयोजन समिति को साज सज्जा का सामान उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसका रामलीला आयोजन समिति के द्वारा आभार व धन्यवाद किया गया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक सुनील जोशी ,विकास उर्फ बंटी ,नरेश शाह, प्रताप सिंह राणा ,संदीप गुसाईं, शेखर बिष्ट व वह रामलीला आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे
The post डुंडा गांव में आयोजित रामलीला में 11वें दिन अशोक वाटिका लीला का हुआ सुंदर मंचन first appeared on liveskgnews.