करंट लगने से एक महिला की मौत
सतपुली । तहसील सतपुली के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली के विकास मोहल्ला वार्ड में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई । राजस्व उपनिरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे नगर पंचायत सतपुली के विकास मोहल्ला वार्ड में रहने वाली वैशाली पत्नी विकास रावत, उम्र 26 वर्ष, निवासी विकास मोहल्ला, सतपुली नहाने के लिए बाथरूम में गई । जहां करंट का झटका लगने से वैशाली जोर से चिल्लाई । जिस पर परिवारजनों व पड़ोसियों द्वारा बाथरूम का दरवाजा तोड़कर वैशाली को बाहर निकालकर हंस अस्पताल पहुंचाया । जहां वैशाली को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जिसके उपरांत बुधवार को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
The post करंट लगने से एक महिला की मौत first appeared on liveskgnews.