युवा कल्याण विभाग का द्वारीखाल में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज
कोटद्वार । विकास खण्ड द्वारिखाल स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ का आगाज खेल मैदान डाडामण्डी में मंगलवार को प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने किया । तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में ऐथेलिटिक्स, कबड्डी, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, फुटबॉल सहित 600 मीटर दौड का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को 600 मीटर दौड का शुभारंभ प्रमुख महेन्द्र राणा ने किया जिसमें बालिका वर्ग में पूजा काण्डाखाल प्रथम, तनिषा जमेली द्वितीय एवं सुमिरन सिरांई तृतीय स्थान पर रही तथा बालक वर्ग में प्रथम कृृष्णा रावत, अनुज डाबर द्वितीय, सुजन किनसूर तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस आयोजन में विकास खण्ड के 10 संकुल प्रतिभाग कर रहे हैं ।
इस अवसर पर प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें खेल प्रतिभाओं को बढावा देना चाहिये। खेल प्रतिस्पर्धा में सभी प्रतिभागियों को बढचढकर भाग लेना चाहिए। आज खेल में भी नौकरी के कई अवसर है । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल जयकृत सिह बिष्ट, क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, प्रधान बौठा चन्द्रमोहन चौधरी, रिंगवाडगॉव मुन्नी देवी, बल्ली उषा देवी, भलगांव प्रभाकर डोबरियाल, लोषण जगमोहन देवरानी, दिखेत कैलाश बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिह, एवं विभिन्न विद्यालयों से आए व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।
The post युवा कल्याण विभाग का द्वारीखाल में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज first appeared on liveskgnews.