Saturday, February 22nd 2025

इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित हुआ युवा सहकारी नेतृत्व प्रशिक्षण

इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित हुआ युवा सहकारी नेतृत्व प्रशिक्षण

गोपेश्वर (चमोली)। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को चमोली जिले के प्रौद्योगिकी संस्थान कोठियाल सैण में सहकारिता विभाग की ओर से युवा सहकारी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को उददेश्य युवाओं को सहकारिता के बारे में जानकरी देना है, जिससे युवा पीढ़ी को सशक्त बनाया जा सके और युवा पीढी रोजगार पाने की बजाय रोजगार देने वाली बन सके। चमोली सहकारी बैंक महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने सरकार की ओर से की जा रही रोजगार परक योजनाएं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना जिसमें सामान्य, लघु एवं सीमांत तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे किसानों को एक लाख तक का ब्याज रहित ऋण दिया जाता है, इसी योजना के तहत यदि कोई किसान कृषि के अलावा पशुपालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन पॉलीहाउस जैसे कार्यो के लिए तीन लाख ब्याज रहित ऋण दिया जाता है। साथ उन्होंने बताया कि छात्र मिलकर एक सहकारी संघ बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना, होम स्टे योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से भी युवा सहकारिता का लाभ उठा सकते हैं।इस इस दौरान जिला सहायक निबंधक बैसाख सिंह राणा, श्रेयांश जोशी आदि उपस्थित रहे।