चमोली : जंगल की आग बुझाने पर ममंद उलंगरा की महिलाओं को किया सम्मानित

चमोली : जंगल की आग बुझाने पर ममंद उलंगरा की महिलाओं को किया सम्मानित

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के वन विभाग की पूर्वी पिंडर रेंज देवाल ने वनो में लगी आग को बुझाने के लिए ग्राम पंचायत उलंगरा की महिला मंगल दल की 22 महिलाओं को सामुहिक रूप से रविवार को सम्मानित किया गया।

शनिवार देर सायं सात बजे अज्ञात शरारती तत्वों ने देवाल विकास खंड के उलंगरा के जंगल में अचानक आग लगा दी। उलंगरा के ग्रामीणो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, वहीं भीषण गर्मी के चलते रात भर आग भड़कती रही महिला मंगल दल की अध्यक्षा सुमन देवी की अगुवाई में गांव की महिलाएं रविवार सुबह चार  बजे जंगल लगी आग बुझाने के लिए रवाना हुई। जंगल में पहुंच कर युद्ध स्तर पर आग बुझाने में जुट गई। जंगल में भडकी आग 22  महिलाओं ने आग को नियंत्रित कर दिया गया।

 

पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र थपलियाल ने गांव में पहुंच कर रविवार को उन सभी महिलाओं को बुलाया और उनकी सराहना करते हुए महिला मंगल दल को सामुदायिक रूप से सैल और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।  वन क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि उलंगरा की 22 महिलाओं ने तीन घंटे में जंगल में भड़की आग को बुझा कर सराहनीय कार्य किया है। दो सौ हैक्टीयर जंगल को जलने से बचाया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अंशी देवी, उमेश बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह, दर्शन सिंह, दीपक, नेहा कुनियाल, भूपाल सिंह, कलम सिंह, महावीर सिंह आदि मौजूद थे।