उत्तराखंड : SDM को BJP विधायक से जान का खतरा, क्या कार्रवाई करेगी पुलिस?

उत्तराखंड : SDM को BJP विधायक से जान का खतरा, क्या कार्रवाई करेगी पुलिस?

पुरोला : पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। यह शिकायत किसी आम व्यक्ति ने नहीं। बल्कि, पुरोला तहसील के SDM ने की है। एसडीएम ने पुलिस को दी तहरीर में विधायक से जान का खतरा बताया है।

इसके अलावा एसडीएम ने विधायक पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम सोहन सैनी का कहना है 21 मई को नगर पंचायत पुरोला में अवैध अतिक्रमण हटाया गया था। इसी दिन रात को करीब 10:00 बजे विधायक ने उनको गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया।

 

लेकिन, एसडीएम ने समय अधिक होने के कारण मिलने से इनकार कर दिया। एसडीएम का कहना है कि अगली सुबह विधायक से मिलने गेस्ट हाउस गए। लेकिन, विधायक ने मिलने से इंकार कर दिया और पुरोला बाजार में मिलने के लिए कहा।

इतना ही नहीं एसडीएम ने विधायक समर्थकों और विधायक पर उनके साथ बाजार में अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही राजनीतिक दबाव बनाकर गलत काम कराने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

इसके अलावा यह भी आरोप लगाया है कि विधायक उनके खिलाफ किसी महिला से सोशल मीडिया में फर्जी शिकायती पत्र डलवा रहे हैं। उनका आरोप है कि विधायक SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी है। साथ ही शिकायत पत्र में पूर्व में हुई घटनाओं के बारे में भी अवगत कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *