Sunday, January 12th 2025

उत्तराखंड में बदला मौसम, पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, मसूरी-नैनीताल में भी बिछी सफेद चादर…

उत्तराखंड में बदला मौसम, पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, मसूरी-नैनीताल में भी बिछी सफेद चादर…

देहरादून : मौसम विभाग का अलर्ट सटीक साबित हुआ। पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ से मैदान तक मौसम ने करवट बदली है। मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल और औली में समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाने से तापमान में भी गिरावट आई, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गई है।

साथ ही ठंडी हवाओं ने ठंड में और इजाफा कर दिया है। नैनीताल में इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

येलो अलर्ट
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।