Saturday, September 28th 2024

चमोली : पूर्णा गांव में पानी की किल्लत टैंकर से बुझायी जा रही ग्रामीणों की प्यास

चमोली : पूर्णा गांव में पानी की किल्लत टैंकर से बुझायी जा रही ग्रामीणों की प्यास

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के पूर्णा गांव में पिछले कई दिनों से पेयजल लाइन पर कम पानी आने से गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर जल संस्थान विभाग ने मंगलवार को ग्रामीणों को टैंकर से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

क्षेत्र में लगातार भीषण गर्मी के चलते पानी के स्रोत सुखने लगे हैं। ग्राम प्रधान पूर्णा मनोज कुमार ने बताया है कि गांव के लिए धरा डगडेरा गधेरे से पूर्णा गांव के लिए तीन किलोमीटर पानी की पाईप लाईन बनी हैं। यह पेयजल लाइन ग्राम पंचायत के सौंपी गई है। गांव  में 270 परिवार है। पिछले कई दिनों से जल स्रोत में पानी का लेवल बहुत कम हो गया है।  घरों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आने से ग्रामीण पानी की किल्लत झेल रहे हैं। क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू और व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के आग्रह पर जल संस्थान ने  गांव में  पानी का टैंकर भेजा गया है।

सहायक अभियंता जल संस्थान यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया है, कि पूर्णा की पेयजल योजना गांव के अधीन है। पानी किल्लत को देखते हुए पानी  टैंकर भेजा गया है।