आंगनबाड़ी एवं आशाओं के माध्यम से किये जाए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित – सीडीओ झरना कमठान
देहरादून : मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में बैठक लेते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतप्रतिशत् बढाए जाने हेतु अपने-2 स्तर पर स्वीप एक्टिविटी (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्ट्रॉल पार्टिसिपिएशन) बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया किया कि विभाग अपने दैनिक क्रियाक्लापों शासकीय पत्राचार में स्वीप का स्लोगन एवं लोगो के माध्यम से जागरूक करें तथा विभिन्न गतिविध्यिों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें साथ ही कार्यालयोें में मतदाता जागरूकता का पम्पलेट एवं सेल्फी प्वांईट भी बनाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर जिन बूथों में मतदान प्रतिशत् कम रहा है ऐसे बूथों को चिन्हित करते हुए वहां विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
उन्होंने बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी एवं आशाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को राशन की दुकानों पर स्वीप पम्पलेट एवं गैस सिलेंण्डर की पर्ची पर मतदाता जागरूकता स्लोगन/लोगो चस्पा करते हुए मतदान हेतु जागरूक करें। उन्होंने नुक्कड़ नाटकों, सास्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। इसी प्रकार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यम से आनलाईन मंगाए जा रहे भोजन आर्डर पर मतदाता जागरूकता स्लोगन चलाएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक श्रम आयुक्त के.के गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी पी.एस भण्डारी, अधि.अभि. सिंचाई दिनेश चन्द्र उनियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।