Sunday, January 19th 2025

नगर निगम के करों से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान – पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा

नगर निगम के करों से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान – पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा
कोटद्वार । पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने निकाय चुनाव को देखते हुए जनता से आह्वान किया कि नगर निगम क्षेत्र की जनता को यदि नगर निगम के विभिन्न करो के बोझ से बचना है तो उन्हें कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाना होगा। उक्त वक्तव्य पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा द्वारा कांग्रेस के मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिया गया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जबरन नगर निगम थोप दिया लेकिन निगम के विकास के लिये उचित अनुदान की व्यवस्था नही की गयी जिस कारण नगर निगम क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है। उन्होने जनता से अपील की है कि वे कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए अपना मतदान करें अन्यथा विभिन्न करो के भुगतान के लिये तैयार रहें।