Saturday, December 28th 2024

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में वाॅलीबाल प्रतियोगिता हुई आयोजित

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में वाॅलीबाल प्रतियोगिता हुई आयोजित
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा रिब्बन काटकर किया गया। प्रतियोगिता में प्रबन्ध, कम्प्यूटर व नर्सिंग विभागों की टीम ने भाग लिया। प्रबन्धन  विभाग की टीम विजेता व बीसीए प्रथम  विभाग की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति प्रो. राणा  ने अपने उद्बोधन में  कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य जहां शारीरिक विकास है वहीं संघर्ष,मेहनत, खेल भावना व सामाजिकता का विकास भी है। उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीम को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। क्रीडा अधिकारी व समन्वयक मुकेश अधिकारी व अम्पायर गुरजंट सिंह ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।  इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार व शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता में सम्मिलित व सफल प्रतिभागियों को बधाई दी।