विकासनगर : अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिरी कार, एक को सकुशल निकाला तो दूसरे की खोज जारी
देहरादून : कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत शक्ति नहर में गिरी कार, एक को सकुशल निकाला गया व दूसरे की खोज जारी। आज 05 नवंबर 2022 कोतवाली विकासनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि भीमावाला के करीब एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गयी है। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के हमराह रेस्क्यू टीम मय राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और अग्निशमन टीम द्वारा कार को नहर से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कार सवार दो युवकों में से एक युवक जसविंदर सैनी को बाहर निकालने के बाद दूसरे युवक राशिद को निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों युवक हरियाणा के यमुना नगर निवासी थे व नाव घाट स्थित निर्माणाधीन यमुना पुल खारा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे।
The post विकासनगर : अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिरी कार, एक को सकुशल निकाला तो दूसरे की खोज जारी first appeared on liveskgnews.