उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया अण्डर-19 बालिका फुटबाॅल स्टेट प्रतियोगिता का किया शुभांरभ
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): खेल निदेशालय उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से अण्डर-19 बालिका फुटबाॅल स्टेट प्रतियोगिता का शुभांरभ आज मंगलवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र सुरेश चौहान ने दीप प्रज्जलित कर परेड कि सलामी व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा सभी टीमों का उत्तरकाशी आने पर स्वागत किया । साथ ही विधायक द्वारा सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की गयी।
प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार, व पौड़ी सहित 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पिथौरागढ़ व बागेश्वर के मध्य खेला गया। जिसमें बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 05-00 से हराया। अल्मोड़ा की और से ज्योति ने 03 गोल, कोमल व मुस्कान ने 01-01 गोल किया। दूसरा मैच स्पोट्र्स हाॅस्टल/जनपद उत्तरकाशी व अल्मोडा़ के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तरकाशी ने अल्मोड़ा को 06-00 से हराया। उत्तरकाशी की और से नीतिका ने 02 गोल, लबली, नेहा, मोनिका, आंकाषा ने 01-01 गोल किया। तीसरा मैच चमोली व नैनीताल के मध्य खेला गया। जो ड्रा रहा। प्रतियोगित के शेष मैच खेल जा रहे है। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, श्रीमती चेतना अरोड़ा, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, श्रीमती पमिता उनियाल, जिला क्रीड़ाधिकारी सुश्री निधि बिंजोला, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल मखलोगा, राजीव बहुगुणा, मनोज चौहान, अभिषेक जगुड़ी, सूरज गुसाई, वासुदेव गुसांई , आदि उपस्थित रहे।
The post उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया अण्डर-19 बालिका फुटबाॅल स्टेट प्रतियोगिता का किया शुभांरभ first appeared on liveskgnews.