उत्तराखंड : UKSSSC ने बढ़ाई टेंशन, बदल डाला नियम, अब ये कर दिया जरूरी

उत्तराखंड : UKSSSC ने बढ़ाई टेंशन, बदल डाला नियम, अब ये कर दिया जरूरी

देहरादून: समूह ‘ग’ की नौकरी के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन करते हैं। भर्ती कब निकलेगी, इसका पता नहीं होता है। वैसे तो युवा सभी दस्तावेज तैयार रखते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे कागजात होते हैं, जिनको रिन्यू कराने की एक मियाद होती है। ऐसा ही ओबीसी प्रमाण पत्र भी है। ओबीसी प्रमाण पत्र को छह माह में रिन्यू कराना होता है।

कई बार ऐसा होता था कि भर्ती परीक्षा के दौरा ओबीसी का प्रमामण पत्र की वैध्यता समाप्त हो चुकी होती है। फिर से युवा आवेदन कर सकते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। इस नियम को उत्तराखंड चयन सेवा आयोग ने बदल दिया है, जिससे हजारों युवाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दअरसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि तक OBC सहित सभी सर्टिफिकेट पूरे होने जरूरी होंगे। आयोग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। दरअसल, OBC सर्टिफिकेट को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही थी।

कई जिलों से आयोग ने स्पष्टीकरण भी मांगा था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया था। लिहाजा, आयोग ने बैठक बुलाई। बैठक में तय किया गया कि OBC, SC, ST से लेकर तमाम सर्टिफिकेट, जिनका लाभ कोई उम्मीदवार ले रहा हो, वह आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरे होने चाहिए।

मसलन, अगर कोई उम्मीदवार ओबीसी का लाभ ले रहा है तो आवेदन की अंतिम तिथि तक उसके पास ओबीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर उसका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

The post उत्तराखंड : UKSSSC ने बढ़ाई टेंशन, बदल डाला नियम, अब ये कर दिया जरूरी appeared first on पहाड़ समाचार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *