Thursday, January 9th 2025

उत्तराखंड : UKPSC ने लिखित परीक्षा के लिए बनाए सेंटर, इस दिन होगी परीक्षा

उत्तराखंड : UKPSC ने लिखित परीक्षा के लिए बनाए सेंटर, इस दिन होगी परीक्षा

उत्तराखंड : UKPSC ने लिखित परीक्षा के लिए बनाए सेंटर, इस दिन होगी परीक्षा पहाड़ समाचार editor

UKPSC written exam : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्तियों को लेकर पूर्व में कैलेंडर के अनुसार लगातार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में पुलिस कांस्टेबल, पटवारी लेखपाल, वन आरक्षी और सहायक लेखाकार के विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। वहीं, अब यूकेपीएससी द्वारा लिखित परीक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत पहली लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को होने जा रही है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार (UKPSC) की ओर से कराई जाने वाली लिखित के लिए शिक्षा विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। 18 दिसंबर को उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा होनी है। कुल 1,521 पदों वाली इस भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर केंद्रों का चयन शुरू कर दिया गया है।

पुलिस विभाग में पुलिस आरक्षी पीएसी, आईआरबी व अग्निशामक की लिखित परीक्षा के लिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में 36 केंद्र बनाए जा रहे हैं। जिनमें इस परीक्षा के लिए पंजीकृत 9292 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रभारी सीईओ ने बताया कि, परीक्षा के लिए केंद्रों को निर्धारण कर समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी।

इस परीक्षा के लिए एसएसजे तीनों परिसर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, जीआईसी अल्मोड़ा, जीजीआईसी, जीआईसी हवालबाग, अल्मोड़ा इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, होली एंजिल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, बियरशिबा स्कूल, रैमजे इंटर कालेज, राइका स्यालीधार, एडम्स इंटर कालेज, राइका लोधिया, शारदा पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग डेल्स, न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल खत्याड़ी, महर्षि विद्या मंदिर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, विपिन त्रिपाठी इंजिनियरिंग काजेत द्वाराहाट, राजकीय पालीटेक्निक द्वाराहाट, इंटर कालेज द्वाराहाट, राइका मजखाली, कैंट इंटर कालेज रानीखेत, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत, राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, मिशन इंटर कालेज रानीखेत, राबाइंका रानीखेत, जैक एंड जिल सिटी मांटेसरी गनियाद्योली रानीखेत व राइका खिरखेत में परीक्षा केंद्र बनाएं गए है।

उत्तराखंड : UKPSC ने लिखित परीक्षा के लिए बनाए सेंटर, इस दिन होगी परीक्षा पहाड़ समाचार editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *