उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने तीन मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोटद्वार । राज्य निर्माण आंदोलनकारी कई वर्षों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं किंतु कुछ परिणाम हाथ नहीं लग रहा है सरकार द्वारा केवल शासनादेश जारी कर दिया जाता है किंतु आगे की कार्यवाही नहीं हो पाती है । इसी संबंध में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने शनिवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें उन्होंने बताया कि पौड़ी जिले में चिन्हिकरण के लिए 17 सितंबर 2021 के शासनादेश के 31 दिसंबर 2021 तक लम्बित आवेदनो के निस्तारण के आदेश हुए थे परंतु जिलाधिकारी पौड़ी ने चयन समिति की एक भी बैठक नहीं की । 30 सितंबर 2021 राज्य आंदोलनकारी मृतक पेंशन के शासनादेश पर साल भर बाद भी आवेदनो के पश्चात ज़िला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। राज्य निर्माण आंदोलनकारियो की पेंशन का समय पर वितरण नहीं होता है । राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने तीनों मांगो के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वह राज्य स्थापना दिवस से पूर्व उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा वह राज्य स्थापना दिवस पर किसी भी सरकारी समारोह का बहिष्कार करेंगे । इस अवसर पर महेंद्र सिंह रावत, हयात सिंह गुसाईं, गुलाब सिंह रावत, रमेश भंडारी, विमला गुसाईं, तेजेंद्र सिंह, विनोद कुमार अग्रवाल, दुर्गा काला, हरीश बहुखंडी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
The post उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने तीन मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन first appeared on liveskgnews.