Sunday, March 9th 2025

उत्तराखंड मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन ने पदोन्नति की मांग को लेकर किया कार्यबहिष्कार शुरू

उत्तराखंड मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन ने पदोन्नति की मांग को लेकर किया कार्यबहिष्कार शुरू

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक की पदोन्नति यथास्थान पर किये जाने तथा कनिष्ठ सहायकों का समायोजन किये जाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कपरवाण का कहना है कि एक लंबे समय से उनका एसोसिएशन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ सहायक की पदोन्नति उनके वर्तमान कार्य स्थान पर ही किये जाने की मांग के साथ कनिष्ठ सहायकों के समायोजन की मांग करता आ रहा है लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशक की हठधर्मिता के चलते पदोन्नति नहीं हो पा रही है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एसोसिएशन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है जिसमें मांग की गई है कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता से पहले ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाए तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, फार्मेसी अधिकारी की भांति उनकी पदोन्नति के साथ ही पदस्थापना की जाए।