Sunday, January 19th 2025

भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत के लिए डोर टू डोर जाकर वोट मांग रहे हैं उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी एवं बीजेपी नेता पवन भारद्वाज

भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत के लिए डोर टू डोर जाकर वोट मांग रहे हैं उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी एवं बीजेपी नेता पवन भारद्वाज

कोटद्वार : भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत के लिए डोर टू डोर जाकर वोट मांग रहे हैं उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी एवं बीजेपी नेता पवन भारद्वाज ।

निकाय चुनाव में जहां भाजपा संगठन द्वारा मेयर प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंकी की जा रही है, वहीँ उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी एवं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी पवन भारद्वाज भी पूरे दलबल के साथ भाजपा के मेयर  प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत और पार्षद प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आज उन्होंने गाड़ीघाट, झूला बस्ती, लकड़ी पड़ाव, मुख्य बाजार सहित क्रिश्चन कॉलोनी में मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत और वार्ड प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, उसी प्रकार मेयर व पार्षदों को जिताना जरूरी है, ताकि यहां भी चहुमुखी विकास हो सके। क्योंकि पूर्व के प्रतिनिधियों ने सिर्फ निजी हित साधने का काम किया।

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी एवं बीजेपी नेता पवन भारद्वाज ने कहा कि आज भाजपा बूथ से लेकर देशभर में मजबूत स्थिति में है और भाजपा के बैनर तले ही विकास किया जा सकता है। इस दौरान उनकी टीम ने भी लोगों से डोर टू डोर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अमित सेमुअल, भाजपा नेता ताज्जुद्दीन इदरीसी के साथ सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।