उत्तराखंड: जमीन कब्जाने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा गुंडा एक्ट
उत्तराखंड: जमीन कब्जाने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा गुंडा एक्ट पहाड़ समाचार editor
देहरादून: सरकारी और निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी अशोक कुमार ने ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कब्जा करने वालों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।
साथ ही हिस्ट्रीसीट खोले जाने और इनके लाईसेन्सी शस्त्रों को भी निरस्त करने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है। चिन्हित भू-माफियाओं का थाना, जनपद तथा परिक्षेत्र स्तर पर रजिस्टर (डेटाबेस) तैयार कर उसे अध्यावधिक रखने एवं अन्य जनपदीय प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की मासिक सूचना नियमित रूप से पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
ऐसे भू-माफियाओं के विरूद्ध निजी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जनता द्वारा की गयी शिकायत पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने तथा सरकारी एवं लावारिस भूमि, नदी, सार्वजनिक सड़क आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को सूचित करने साथ ही जनपदीय पुलिस प्रभारियों को जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया है।
उत्तराखंड: जमीन कब्जाने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा गुंडा एक्ट पहाड़ समाचार editor