Tuesday, November 26th 2024

उत्तराखंड: स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला, NABH से जुड़ेंगे सरकारी अस्पताल, ये है तैयारी

देहरादून: राजकीय चिकित्सालयों को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर (NABH) की मान्यता के लिए तैयारी करने को कहा गया है। जिसके तहत सभी अस्पतालों को NABH के मानकों को पूरा करने के लिए अभी से जुटना होगा। सरकारी अस्पतालों में एनएबीएच के मापदंडों की मॉनटिरिंग के लिए प्रदेश स्तर पर महानिदेशक स्वास्थ्य की अध्यक्षता में एक आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

यह समिति राज्य के सभी बड़े अस्पतालों का भ्रमण कर संबंधित मानकों का स्थलीय निरीक्षण करेगी और अस्पतालों में तय मानकों में कमी पाये जाने पर अपने सुझाव देगी, जिससे अस्पताल NABH के मानकों को पूरा कर सकें।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी राजकीय अस्पतालों को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर (NABH) की मान्यता के लिये आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी बड़े अस्पतालों को मानकों को पूरा करने के लिए अभी से तैयारी पूरी करने के लिए कहा गया है। डॉ. रावत ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में NABH मापदण्डों की मॉनटिरिंग के लिए प्रदेश स्तर पर एक आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। जिसकी अध्यक्षता सूबे की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट करेंगी। समिति में डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक एनएचएम, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद खंडूरी, संयुक्त निदेशक नियोजन, डॉ. कैलाश जोशी, संयुक्त निदेशक प्रशासन, डॉ. जेएस चुफाल, सहायक निदेशक पैरामेडिकल, डॉ. गरिमा पंत, सहायक निदेशक कोविड सेल, शैलेन्द्र सिंह बुटोला, आहरण-वितरण अधिकारी और डॉ. अमित शुक्ला अपर परियोजना निदेशक रेडक्रस को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि समिति प्रथम चरण में सूबे के जिला और उप जिला चिकित्सालयों का भ्रमण कर एनएबीएच के मानकों का स्थलीय निरीक्षण करेगी तथा अस्पतालों में तय मानकों में कमी पाये जाने पर अपने सुझाव देगी। डॉ0 रावत ने बताया कि राज्य में बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

एनएबीएच एक्रिडेशन के लिए अस्पताल के साधन-संसाधन, आधारभूत सुविधाओं की वैधानिकता, रोगियों का उपचार एवं उनकी सुरक्षा की सुविधाएं, संक्रमण मुक्त वातावरण, उपचार के लिए निर्धारित प्रक्रियाएं, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ, अन्य मेडिकल स्टॉफ की पात्रता एवं दक्षता, अस्पताल से संबंधित सभी सरकारी नियम-कानूनों का पालन सहित सभी तथ्यों को जांचा परखा जायेगा। जिसके उपरांत अस्पताल एनएबीएच मान्यता के लिए आवेदन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *