Tuesday, November 26th 2024

उत्तराखंड: सरकार का STF को बड़ा टास्क, इन बदमाशों की अब खैर नहीं

उत्तराखंड: सरकार का STF को बड़ा टास्क, इन बदमाशों की अब खैर नहीं

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बड़ी बदमाशों यानी 25 हजार से अधिक के इनामी बदमाशों को अब पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी। ऐसे बदमाशों को पकड़ने का टास्ट STF को सौंप गया है। इससे पुलिस को भी कुछ राहत मिलेगी।

DGP अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड शासन की ओर से पुरस्कार राशि पुनरीक्षण के बाद यह तय किया है कि 25 हजार रुपये और उससे अधिक के इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को खास टास्क सौंप गया है।

इससे एक बात तो साफ है कि अब इनामी बदमाश बच नहीं पाएंगे। पहले ही STF कई इनामियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि कई STF के निशाने पर हैं। इसको देखते हुए ही सरकार ने टास्क फोर्स को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे सिविल पुलिस को भी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *