Thursday, November 28th 2024

उत्तराखंड: आज से कांवड़ यात्रा शुरू, तैयारियां पूरी, CCTV से निगरानी

उत्तराखंड: आज से कांवड़ यात्रा शुरू, तैयारियां पूरी, CCTV से निगरानी
  • यातायात प्लान के हिसाब से वाहनों को उनकी दिशा में भेजा जाए।

  • बॉर्डर पर कांवड़ वाहनों की चेकिंग सख्ती से की जाए।

हरिद्वार: आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। कांवड़ मेले को पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सरकार का दावा है कि शिव भक्तों को हर तरह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सीएम धामी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाने के भी निर्देश दिए हैं। अभद्रता और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी। इसके लिए कांवड़ियों के वेश में भीड़ के बीच पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

मेला 26 जुलाई तक चलेगा। कांवड़ मेला इस बार दो साल बाद हो रहा है। ऐसे में इस बार बड़ी संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। उसीके अनुरूप व्यवस्थाएं भी की गई हैं। पड़ोसी राज्यों के साथ भी पुलिस ने समनव्यय बैठकें की हैं।

ये भी पढ़ें –उत्तराखंड से बड़ी खबर : सरकार ने फिर किया IAS और PCS अधिकारियों के तबादले    

हरकी पैड़ी जीरो जोन क्षेत्र में कोई भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपने निजी और सरकारी वाहन से नहीं जाएगा। नगर क्षेत्र में भीमगोड़ा बैरियर, पोस्ट आफिस तिराहा एवं हरकी पैड़ी के क्षेत्रों में पुलों पर तैनात पुलिसकर्मी ठेली या हाथ में सामान बेचने वालों को हरकी पैड़ी की ओर जाने से रोकेंगे।

ये दिए गए निर्देश
– प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपना ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ेगा।
– कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अनावश्यक मोबाइल को प्रयोग नहीं करेगा।
– ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करते मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
– यातायात प्लान के हिसाब से वाहनों को उनकी दिशा में भेजा जाए।
– बॉर्डर पर कांवड़ वाहनों की चेकिंग सख्ती से की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *