उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहां फिर आया भूकंप, इतनी थी तीव्रता
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं, जो किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। सबसे अधिक भूकंप पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में आ रहा है। आज सुबह 10 बजकर तीन मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोगों घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के केंद्र डीडीहाट तहसील के अस्कोट क्षेत्र में बताया गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। गनीमत यह रही कि इस भूकंप के से फिलहाल किसी तरह के नुकसान कोई खबर नहीं है।