Sunday, November 24th 2024

उत्तराखंड: एक्शन प्लान तैयार, 4500 घरों पर चलेगा बुलडोजर

हल्द्वानी: हल्द्वानी की रेलवे बस्ती का मामला कई सालों से चर्चाओं में है। हर बाद बस्ती को ध्वस्त करने के आदेश होते हैं। तैयारी भी होती है, लेकिन बस्ती आज भी जस की तस खड़ी है। लेकिन, इस बार अवैध रेलवे बस्ती बस नहीं पाएगी। रेलवे बस्ती को ध्वस्त करने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि हल्द्वानी शहर में रेलवे की भूमि पर बने साढ़े चार हजार मकानोंको ध्वस्त किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से एक्शन प्लान मांगा गया है। रेलवे से मिलने वाले एक्शन प्लान के बाद प्रशासन उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल मुहैया कराएगा। जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ विगत 4 अप्रैल को प्रशासन की बैठक हो चुकी है। जिसमें रेलवे से अतिक्रमण हटाने के लिए 11 अप्रैल तक एक्शन प्लान मांगा गया है।

डीएम ने बताया कि रेलवे की भूमि में हुए अतिक्रमण की जद में करीब 4500 भवन आ रहे हैं। रेवले की जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना है। इतने बड़े पैमान पर अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे को भारी संख्या में पुलिस बल की जरूरत होगी। कई चरणों में अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा। अतिक्रमण को हटाने में एक माह से अधिक का भी समय लग सकता है।

इस स्थिति में बगैर एक्शन प्लान के काम संभव नहीं है। रेलवे के 11 अप्रैल तक प्लान देने के बाद ही प्रशासन उस पर आगे की कार्रवाई के लिए विचार करेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रेलवे के अधिकारी ही हटाएंगे। जिला प्रशासन उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल उपलब्ध कराएगा।

The post उत्तराखंड: एक्शन प्लान तैयार, 4500 घरों पर चलेगा बुलडोजर appeared first on पहाड़ समाचार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *