उत्तराखंड: अभिनव कुमार ने किया स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
हलद्वानी: मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान खेल विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम निर्माण के अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अगले 6 महीने के भीतर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कर स्टेडियम के संचालन का प्लान तैयार करने को कहा। अभिनव कुमार ने कहा कि हल्द्वानी में यह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमाऊं के युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।
हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को निजी हाथों पर दिए जाने पर भी शासन स्तर पर विचार किया जाएगा। विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, जिससे प्रतिभाओं का बेहतर अवसर मिल सकें।