हरिद्वार : एडीएम पीएल शाह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित, दी महत्वपूर्ण जानकारी
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त/रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का दिनांक 01 जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि विगत 09 नवम्बर,2022 को, जनपद के 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों(पदाभिहित स्थलोें),निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों(तहसील कार्यालयों) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी,2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का डोर-टू-डोर सर्वे करने के पश्चात प्रकाशन कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों में अगर किसी का नाम छूट गया हो, नाम सम्मिलित करना हो, त्रुटियों को दूर करना हो आदि के लिये दिनांक 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर,2022 तक बीएलओ द्वारा दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी, जिसके लिये अलग-अलग फार्म निर्धारित किये गये हैं। जैसे-प्रथम बार नाम सम्मिलित कराने के लिये फार्म-6, भारतीय पासपोर्टधारक प्रवासी भारतीयों के लिये नाम सम्मिलित कराने के लिये फार्म-6-क, निर्वाचक नामावली प्रमाणीकरण के लिये स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर संग्रहण के लिये फार्म-6-ख, वर्तमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम को हटाने के लिये फार्म-7 तथा अन्य के लिये फार्म-8 पर अपना आवेदन/दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आवेदक अपना आवेदन ऑफ लाइन सम्बन्धित बीएलओ/ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है तथा ऑनलाइन आवेदन भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट- www.nvsp.in, Voter helpline App(VHA), voterportal.eci.gov.in पर भी लॉगिन किया जा सकता है।
एडीएम पीएल शाह ने यह भी अवगत कराया कि आगामी दिनांक 19 व 20 नवम्बर,2022 एवं दिनांक 03 व 04 दिसम्बर,2022 को इस हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी,2023 को किया जायेगा। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रत्येक मतदेय स्थल पर अपना बीएलए नियुक्त करते हुये निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि-रहित तैयार करने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि-भाजपा के आशु चौधरी एवं पुनीत कुमार, सीपीआई के विजय पाल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल के डॉ. गोपाल सिंह बिरमानी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, प्रशासनिक अधिकारी उदय बीर सिंह बर्थवाल सहित सम्बन्घित अधिकारी/पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
The post हरिद्वार : एडीएम पीएल शाह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित, दी महत्वपूर्ण जानकारी first appeared on liveskgnews.