विकास खण्ड द्वारीखाल में दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू
कोटद्वार । विकासखण्ड द्वारीखाल के सीडीएस विपिन रावत सभागार में पंचायत राज विभाग ने 2 दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया ।जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया । प्रशिक्षण में संन्दर्भ दाताओं ने त्रिस्तरीय पंचायतों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी ।
प्रथम सत्र में प्रधान ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने सभी आगन्तुकों का अपने विकास खण्ड आगमन पर हार्दिक धन्यवाद दिया, अपने सम्बोधन में प्रमुख राणा ने कहा कि प्रशिक्षण एवं शिक्षण का हमारे जीवन में बहुत बडा महत्व है आप सभी जनप्रतिनिधियों को विद्वान मास्टर ट्रेनर जो भी विकास सम्बन्धी जानकारियां देंगे उन्हें आप नोट करते हुये अपने कार्यक्षेत्र एवं जीवन में उतारें, आज हमारा विकास खण्ड पूरे प्रान्त में विकास कार्यो में प्रथम स्थान पर है इसका सम्पूर्ण श्रेय हमारे सम्मानित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाता है।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेवा निवृत्त खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र दत्त नौटियाल ने 9 थीम एवं सतत विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। दीपक रावत प्रशिक्षक आस्था सेवा संस्थान ने आस्थ सेवा संस्थान के कार्यक्रमों, सतत विकास लक्ष्यों, जल जीवन मिशन एवं ग्राम आपदा प्रबन्धन उन्मूलन, इत्यादि प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल जयकृत सिह बिष्ट, सहायख विकास अधिकारी जयदीप सिह रावत, ट्रेनर विमल सुयाल, सन्दीप सिह, नरेन्द्र रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान गण एवं विकास खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन मनमोहन सिंह बिष्ट पूर्व एडीओ पंचायत ने किया।