Saturday, April 19th 2025

उद्यमिता विकास कार्यक्रम में ओएनडीसी एवं व्यवसाय योजना तैयार करने का दिया गया प्रशिक्षण

उद्यमिता विकास कार्यक्रम में ओएनडीसी एवं व्यवसाय योजना तैयार करने का दिया गया प्रशिक्षण
कोटद्वार । उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजनांतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सातवें दिन सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. वसंतिका कश्यप, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एसके गुप्ता तथा कार्यक्रम समन्वयक मनीष राणा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
प्रथम एवं द्वितीय सत्र में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर से जुड़े मार्केटिंग एक्सपर्ट रितेश केष्टवाल द्वारा ओपन नेटवर्क फोर डिजिटल कॉमर्स जैसे एमेजॉन, माई स्टोर, जियो हार्ट आदि में रजिस्ट्रेशन एवं बिजनेस करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल एडवरटाइजिंग, डिजिटल मार्केटिंग, जीएसटी एवं गूगल बिजनेस के बारे में भी छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सेशन में देवभूमि उद्यमिता टीम की सदस्य डॉ सरिता चौहान द्वारा व्यवसाय योजना तैयार करने तथा व्यवसाय में विभिन्न एजेंसियों की भूमिका एवं सरकारी योजनाओं को गहनता से समझाया गया। उन्होंने व्यवसाय योजना करते समय आत्म मूल्यांकन, उपयुक्त परियोजना की पहचान, व्यवसाय शुरू करने के लिए मूलभूत आवश्यकताएं तथा विभिन्न एजेंसियों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप द्वारा रिसोर्स पर्सन रितेश केष्टवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा प्रतिभागियों को कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई। नोडल अधिकारी डॉ एसके गुप्ता द्वारा प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप एवं रिसोर्स पर्सन रितेश केष्टवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।