लक्ष्मणझूला पुलिस की सतर्कता से मिला पर्यटकों का सामना
लक्ष्मणझूला पुलिस की सतर्कता से मिला पर्यटकों का सामना पहाड़ समाचार editor
ऋषिकेश : चौकी रामझूला/घाट ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों को योगेश निवासी डीसा बनास, गुजरात और उनकी पत्नी पूजा ने पुलिस को सूचना दी कि वो गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए थे।
घूमने के दौरान उनका पर्स जिसमें 22,000/- एक मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग18,000/ और पर्स में रखी दो सोने की अंगूठी कहीं खो गयी हैं।
लक्ष्मणझूला पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानदार, राफ्टिंग बोट चलाने वाले लोगों से संपर्क करते हुए, खोए हुए पर्स और उसमें रखे अन्य सामान की तलाश शुरू की।
पुलिस को खोया सामान सीता घाट के पास बनी पैड़ी से मिला, जो योगेश कुमार और उनकी पत्नी पूजा के सुपुर्द किया गया। खोया हुआ कीमती सामान और पैसे वापस पाकर पुलिस की सराहना की।
लक्ष्मणझूला पुलिस की सतर्कता से मिला पर्यटकों का सामना पहाड़ समाचार editor