Wednesday, March 12th 2025

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
रुद्रप्रयाग : बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। यह प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, अगस्त्यमुनि एवं रुद्रप्रयाग के सहयोग से संचालित किया गया। कार्यक्रम को तीन चरणों में विभाजित किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक कौशल सिखाए गए। प्रशिक्षण के पहले दिन सत्र पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम का परिचय, 3-6 वर्ष के बच्चों के विकासात्मक पहलू, और खेल आधारित शिक्षण गतिविधियाँ आयोजित की गई। जबकि दूसरा दिन कुपोषण प्रबंधन, पोषण तत्वों की जानकारी, व्यक्तिगत स्वच्छता और पोषण ट्रैकर से जुड़ी निगरानी। पर चर्चा की गई, कार्यक्रम के तीसरा दिन ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ की विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही उनके पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों के महत्व को भी रेखांकित किया।स कार्यक्रम में डॉ. राकेश, डॉ. अंजली, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्री मुर्तजा एवं पूजा, सुपरवाइजर पुष्पा खत्री, नर्वदा काला, बीना देवी, ब्लॉक समन्वयक पवन आर्य समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की वृद्धि निगरानी, पोषण और देखभाल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं, जिससे वे अपने केंद्रों पर बच्चों के समुचित विकास में योगदान दे सकें।