Wednesday, November 27th 2024

उत्तराखंड: छुट्टी मनाने आए थे गांव, छोटी नदी बन गई काल, चार छात्रों की डूबने से मौत

उत्तराखंड: छुट्टी मनाने आए थे गांव, छोटी नदी बन गई काल, चार छात्रों की डूबने से मौत

बागेश्वर : कपकोट के गोगिना गांव के बिर्थी गधेरे, जिसे छोटी नदी भी कहा जाता है में नहाने के दौरान किशोर डूब गए। शव बरामद कर लिए गए हैं।

कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव गोगिना निवासी चार किशोर गर्मी से राहत पाने के लिए बिर्थी गधेरे में बने एक छोटे तालाब में नहाने गए। जिसमे चारो किशोर डूब गए। इसमें तीन किशोर हल्द्वानी में पढ़ते हैं। वह अवकाश पर इस दौरान घर आए हुए थे।

जबकि एक अन्य स्थानीय बच्चे भी उनके साथ नहाने चले गए। जानकारी के अनुसार मृतको में एक के पिता एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं। जबकि एक के पिता कोटा राजस्थान में आर्मी में तैनात हैं।

जानकारी के मुताबिक अभिषेक सिंह (17)पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय सिंह(16) पुत्र नारायण सिंह रौतेला, सुरेश सिंह उर्फ पंकज(13) पुत्र दुर्गा सिंह का शव बरामद कर लिए हैं। जबकि विक्रम सिंह (14) पुत्र नारायण सिंह का शव नहीं मिल पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *