Monday, November 25th 2024

धोखाधड़ी से 40 हजार रूपए निकालने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने चंद घण्टों में भेजा सलाखों के पीछे

धोखाधड़ी से 40 हजार रूपए निकालने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने चंद घण्टों में भेजा सलाखों के पीछे
 
कोटद्वार । विगत 10 अक्टूबर को पुष्पा देवी पत्नी स्व. मदन सिंह, निवासी ग्राम उत्तरी झण्ड़ीचौड़, नियर रेशम फार्म कलालघाटी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल ने थाना कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया है जिसमें उनके बैंक चेक, बैंक पासबुक, पैनकार्ड आदि महत्वपूर्ण कागजात थे और अज्ञात व्यक्ति ने उनके चेक के माध्यम से धोखाधड़ी कर चालीस हजार रुपए उनके बैक खाते से निकाल लिए है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी व चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के तहत मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त सागर चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान, निवासी सिम्बलचौड कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को बुधवार को 6,500 रुपए नगद व 30 हजार रूपए का बैंक चेक व महत्वपूर्ण कागजातों के साथ शिवराजपुर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।