धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव महाराज का प्रकाशोत्सव
कोटद्वार । नगर निगम के गोविंद नगर में स्थित गुरुद्वारा में श्रीगुरु सिंह सभा ने गुरुपर्व धूमधाम से मनाया । गुरुद्वारे को भव्यता के साथ सजाया गया। लोगों ने मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गुरू जी ने हमें सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है इसी संदेश को लेकर आगे जाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अमृतपान करें और खालसा बनें। वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस सफल आयोजन के लिए तमाम संगत का आभार जताया और इस पर्व की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान विशाल लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की तादाद में संगत ने लंगर ग्रहण किया। वहीं, हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी जौलीग्रांट की टीम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था। गुरुद्वारा साहिब के बाहर विशेष मोबाइल वाहन मेे कई युवाओं ने गुरुपर्व के उपलक्ष्य पर रक्तदान किया।
The post धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव महाराज का प्रकाशोत्सव first appeared on liveskgnews.