Saturday, January 11th 2025

टिहरी : जिलें में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 22वां राज्य स्थापना दिवस, कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर किया सम्मानित

टिहरी : जिलें में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 22वां राज्य स्थापना दिवस, कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर किया सम्मानित
टिहरी : 22वां राज्य स्थापना दिवस समारोह आज जनपद में धूमधाम एवं हर्षाेउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान रैली,  उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलनकारी स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण कार्यक्रम, विभिन्न विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी, एसडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबन्धन संबंधी मॉक ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जनपद मुख्यालय में प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलनकारी स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा विभिन्न विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी का निरीक्षण, गार्ड ऑफ ऑनर, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान में प्रतिभाग किया गया तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने समस्त प्रदेश एवं जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों के अनुरूप आदर्श उत्तराखंड 2025 को अपना मंत्र बनाकर त्वरित गति से कार्य शुरू कर दिए हैं। आजादी के अमृत काल के लिए आगामी 25 सालों की योजना तैयार की जा रही है। देवभूमि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त व 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास की दिशा का निर्धारण पर ध्यान दिया जा रहा है। हमारा प्रयास आगामी 5 सालों में प्रदेश के ग्रोथ रेट को दोगुना करने का है। प्रदेश का विकास करना समस्त प्रदेशवासियों की सामूहिक यात्रा है। डबल इंजन की सरकार से उत्तराखंड को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से जुड़ी है, लोगों को योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो इसके लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि पर खासतौर पर फोकस किया गया है। एसडीसी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारा उत्तराखंड अग्रणी राज्य रहा है। तत्पश्चात् कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल चंबा ब्लॉक मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई तथा राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर डे-एनआरएलएम के अन्तर्गत 09 लखपति दीदी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों, मनरेगा के अन्तर्गत आजीविका पैकेज लाभार्थियों, मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं  भोपाल में आयोजित अंडर 18 जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में जनपद के रजत पदक विजेताओं को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, चम्बा सुमना रमोला, अध्यक्ष जिला आन्दोलनकारी ज्योति प्रसाद भट्ट, पूर्व दर्जाधारी अतर सिंह, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा परमवीर पंवार, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा ओम प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं जनसमूह मौजूद रहा।
इससे पूर्व प्रातः जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा,उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल,आंदोलनकारी शांति भट्ट, विजय गुनसोला, हरिशंकर लांबा, देवेंद्र आदि गणमान्यों व्यक्तियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलनकारी स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही जनपद मुख्यालय में गणेश चौक से साईं चौक तक विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रैली में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा भी प्रतिभाग कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने राज्य आंदोलनकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि तथा समस्त प्रदेश एवं जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गयी। उन्होंने कहा कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर नशाखोरी के विरुद्ध एक मुहिम चलाकर राज्य को नशा मुक्त करने हेतु संकल्प लिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु स्कूली बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा नशा के विरुद्ध नशा विरोधी नारे लगाकर जन जागरूक किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा ‘सी‘ ब्लॉक में रुद्राक्ष, पीपल और बरगद के पौधों का रोपण भी किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम.चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढोडियाल, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भंडारी,  ईओ नगरपालिका एम.एल. शाह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

The post टिहरी : जिलें में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 22वां राज्य स्थापना दिवस, कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर किया सम्मानित first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *