Tuesday, January 14th 2025

टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने CHC बेलेश्वर का स्थलीय निरीक्षण कर 82 महिलाओं का किया अल्ट्रासाउंड

टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने CHC बेलेश्वर का स्थलीय निरीक्षण कर 82 महिलाओं का किया अल्ट्रासाउंड
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर, चमियाला टिहरी गढ़वाल का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में 82 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में ओपीडी रजिस्टर चेक करने के साथ ही प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेष कक्ष, इमरजेसी वार्ड, महिला वार्ड आदि कक्षों में उपकरणों एवं साफ सफ़ाई का निरीक्षण किया गया। कक्षों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखकर वे संतुष्ठ नजर आए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए।  इस दौरान सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Click to view slideshow.