Tuesday, January 14th 2025

टिहरी : सीएम पुष्कर सिंह धामी 28 नवम्बर को अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव समारोह में करेंगे प्रतिभाग

टिहरी : सीएम पुष्कर सिंह धामी 28 नवम्बर को अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव समारोह में करेंगे प्रतिभाग
टिहरी : मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 28 नवम्बर, 2022 को तहसील नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय प्रातः 10:45 बजे जी.टी.सी. हैलीपैड, देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 11:00 बजे परोगी अस्थाई हैलीपैड (निकट अगलाड़-थत्यूड़-अलमस बैण्ड मोटर मार्ग के किमी. 06 में प्राइवेट खेत खेल मैदान) टिहरी गढ़वाल पहुंचकर, वहां से 11:05 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11:10 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समय 11:15 बजे विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगें तथा समय 11:15 से 11:45 बजे तक अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 11:45 बजे कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा प्रस्थान कर 11:50 बजे परोगी अस्थाई हैलीपैड (निकट अगलाड़-थत्यूड़-अलमस बैण्ड मोटर मार्ग के किमी. 06 में प्राइवेट खेत खेल मैदान) टिहरी पहुंचकर हैलीकॉप्टर से जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी नामित किये गये हैं। उनके द्वारा समस्त अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह्न करने के आदेश दिये गए हैं।